लाइब्रेरी में जोड़ें

चाय या कॉफी




चाय या कॉफी भाग 23☕☕


आरती ने गिरजा को धन्यवाद दिया ।

उसने कहा 

,,तुम हर मुसीबत में मेरे साथ रहती हो।,,


  गिरजा ने  मुस्कुराते हुए कहा


,, अब दोस्त हो  तो ,इतना तो करना ही पड़ेगा ना।,, 


तभी वहां पर पायल आ जाती है।

पायल भी आरती  की तरह फैशन डिजाइनर  थी लेकिन उसने अब जॉब छोड़ कर अपना ही एक क्रिएशन शुरू किया था।

पायल क्रिएशन के नाम से।   उसने  सरकार ने  लोन लेकर  उसने अपना गारमेंट हाउस खोला था ।

जो कि अब चल निकला था।


उसने आरती से कहा,,आरती मुझे एक मॉडल का जुगाड़ कर जो मेरे पायल क्लोथिंग के लिए।

मैं अब पायल क्रियेशन को आगे बढ़ाना चाहती हूँ ।,,


आरती ने कहा

,, लिया को ले लो। वह शमन एंड कंपनी  की  ब्रांड एंबेसडर  है ।,,


पायल ने कहा

,, हां ठीक है। लेकिन..जब वह किसी कंपनी को प्रमोट कर रही है तो..फिर..मैं कैसे अप्रोच कर सकती हूं?,,


आरती ने कहा

,,मुझे ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले शमन एंड कंपनी से उसे हर हाल में बाहर निकालना है।


पहले मैं उसके टर्म एंड कंडीशन पता कर लेती हूँ फिर तुम उसे अपने प्रोडक्ट के लिए इन्वाइट करना।

लिया अभी बच्ची है।उसे पैसे से ज्यादा लगाव है। तुम उसे ज्यादा रुपयोंका ऑफर करोगी तो वह शमन ग्रुप को छोड़ देगी।,,



आरती घर आकर बातें बातों में लिया से शमन एंड कंपनी के बारे में जानना चाहती है।


लिया आरती के सुमंगलम छोड़ने पर उदास थी।

उसने कहा

,,आरती दी,आपने सुमंगलम से रिजाइन क्यों किया?

वह हैरत से आरती की तरफ देख रही थी।


आरती कोई जवाब नहीं दी तो लिया ने कहा

,,दी,आइ एम योर सिस ना ..फिर आप मुझसे शेयर कर सकते हो?,,


आरती यह सुन कर मुस्कुराई फिर उसने लिया से कहा

,,लिया, शमन.. ने तुमसे कैसा कॉन्ट्रैक्ट कराया था?मुझे इसका डिटेल दे सकती हो क्या?,,


लिया--,,व्हाय दी..?,,मैं आपको अभी व्हाट्सएप करती हूं.. बट..इसकी क्या जरूरत है...?,,


आरती--,,बस लिया ऐसे ही।मैं सोच रही थी कि अगर बाय चांस मुझे मॉडल रखना पड़े तो..,हर चीज जाननी चाहिए ना..।,,


लिया ने व्हाट्सएप पर अपने सारे कॉन्ट्रैक्ट आरती को भेज दिए।


आरती मुस्कुरा उठी।


उसने गिरीजा और पायल दोनों को यह फार्वर्ड कर दिया।


महीना खत्म होने को था। आरती अपना सारा काम खत्म कर के ही फ्लाइ करना चाहती थी।


सुबोध ने उसे सुमंगलम से निकाला नहीं था बल्कि उसे और भी अधिक मजबूत बनाने के लिए मौका दे रहा था।

आरती भी इस बात को समझ रही थी।वह भी यह मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती थी इसलिए वह अपना बेस्ट देने के लिए जीजान से जुट गई थी।


रात का डिनर लेकर वह अपने कमरे में डिजाइन सेलेक्शन में व्यस्त थी कि सिम्मी का मैसेज दिखा

,,टुमारो, फाइनल मीटिंग फिक्स कर दिया है।दोपहर 2:00बजे..!,,


ओके..👍आरती ने मैसेज का रिप्लाई दिया।

 आरती विशाला..नई मर्चेंटडाइजर से मिलने के लिए आतुर थी।न जाने क्यों वह उसपर बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हो गई थी..!


**

सीमा..✍️💕

©®


#नॉन स्टॉप चैलेंज

   23
10 Comments

Chetna swrnkar

25-Sep-2022 10:49 AM

बहुत खूब 👌

Reply

Kaushalya Rani

25-Sep-2022 01:04 AM

Beautiful part

Reply